साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के प्रथम दिन लेखन सम्मान पत्र
प्रथम दैनिक लेखन सम्मान पत्र
28/10/2020, बुधवार
बहुत ही हर्ष का विषय है का साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई का प्रथम दैनिक सृजन श्रीगणेश विषय से हुआ। किसी भी कार्य का श्रीगणेश गणेश जी से होना शुभ होता है। इस अवसर पर कुछ 46 रचनाकारों ने सृजन किया जो सचमुच बडी बात है। आप सभी को श्री सम्मान से सम्मानित करने का शुभ अवसर आ कलावती कर्वा जी ने मुझे प्रदान किया उनका आभार व्यक्त करता हेवूं। र आप सभी को कोटि कोटि बधाई व शुभकामनाएं देता हूं ।
आपका अपना
कुमार रोहित रोज़