05/05/2021 , प्रकाशित

साहित्य संगम संस्थान

कोलफील्ड मिरल ,
05/05/2021,
साहित्य समाचार

1. साहित्य संगम संस्थान विद्यालय , महाविद्यालय नहीं , विश्वविद्यालय है ।

2. होगा बुधवार को संगम सवेरा व रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन ।

3. साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई की सह पंचपर्मेश्वरी के पद पर मनोनीत हुई सीमा वर्णिका ।।

____________________________

कोलफील्ड मिरल ,
05/05/2021,
साहित्य समाचार

1. साहित्य संगम संस्थान विद्यालय , महाविद्यालय नहीं , विश्वविद्यालय है ।

2. होगा बुधवार को संगम सवेरा व रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन ।

3. साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई की सह पंचपर्मेश्वरी के पद पर मनोनीत हुई सीमा वर्णिका ।।

____________________________

साहित्य संगम संस्थान विद्यालय , महाविद्यालय नहीं , विश्वविद्यालय है ।

- रोशन कुमार झा

साहित्य संगम संस्थान विद्यालय , महाविद्यालय नहीं , विश्वविद्यालय है । जी हाँ , साहित्य संगम संस्थान एक विश्वविद्यालय है , जिसके अंतर्गत बहुत सारे महाविद्यालय यानि कॉलेज आते है , अब आपको बताते है , साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली विश्वविद्यालय है और उससे संचालित सभी प्रदेश इकाइयों , शालाओं और मंचों महाविद्यालय के कोटि में आते है । ये विश्वविद्यालय साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों को हर भाषा व क्षेत्रीय बोली में व्यावहारिक रूप से आनर्स की डिग्री हासिल करवाने के लिए बोली विकास मंच का गठन किया गया है , जहाँ हर महीने दस भाषाओं के साहित्यकारों द्वारा वीडियो के माध्यम से फेसबुक पर प्रस्तुति लिए जाते है , उसके बाद उन सभी सम्मानित साहित्यकारों को क्षेत्रीय बोली संवर्द्धक सम्मान से सम्मानित किया जाता है । साहित्य संगम संस्थान विश्वविद्यालय के अंतर्गत गर्ल्स कॉलेज, महिला महाविद्यालय के रूप में संगम सुवास - नारी मंच है , अब बात करते हैं प्रोफेसरों की तो इस विश्वविद्यालय के अंदर लगभग डेढ़ सौ (150) प्रोफ़ेसर यानि पदाधिकारी है इन पदाधिकारियों में से कितनों पीएचडी किए हुए डॉ की उपाधि प्राप्त करके साहित्य संगम संस्थान विश्वविद्यालय में अपना योगदान दें रहें हैं जैसे कि मार्गदर्शक, उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी , अब आपको एक और बात बताने जा रहें है जिस प्रकार एक विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के अन्दर कई गेस्ट लेक्चरर यानि अतिथि शिक्षक होते है ठीक उसी प्रकार इस विश्वविद्यालय में भी कई गेस्ट लेक्चरर भी है , देख लीजिए आ. मनोज कुमार पुरोहित जी को वे राजस्थान इकाई के अध्यक्ष यानि साहित्य संगम संस्थान राजस्थान इकाई  ( महाविद्यालय)  के प्रधानाचार्य है तो साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई ,( महाविद्यालय ) के छंद गुरु के रूप में गेस्ट लेक्चरर 'अतिथि शिक्षक' है , ये विश्वविद्यालय सरकारी विश्वविद्यालय की तरह साहित्य की सेवा कर रहें है , जहाँ नि:शुल्क में साहित्यकारों को उनकी रचनाओं को लेकर उनके नाम की आहुति व इदन्नमम पुस्तक बनवाकर भेंट देते है । गर्व है हम रोशन कुमार झा को जो इस विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं , इस विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी है , कहा जाएं तो मंत्र जी ही इस विश्वविद्यालय के कुलपति है । छंद- शाला , दोहा- शाला , ग़ज़ल- शाला , गीत - शाला , व्याकरण - शाला , संगम सवेरा पत्रिका , परामर्श साहित्य संगम संस्थान , प्रत्येक राज्य इकाई, आदि इस विश्वविद्यालय के महाविद्यालय के रूप में कार्य कर रहें है ।  इस विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण के बाद कितने साहित्यकारों व पदाधिकारियों खुद को कुलपति (अध्यक्ष , संस्थापक ) यानि विश्वविद्यालय (मंच ) बनाने चलें पर विद्यालय तक भी नहीं बना पाएं ‌। कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, पश्चिम बंगाल सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , आ. स्वाति जैसलमेरिया जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी  आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी, आ. भारत भूषण पाठक जी और भी सम्मानित पदाधिकारियों साहित्य संगम संस्थान विश्वविद्यालय में अपना सहयोग दें रहें हैं ।।

✍️  रोशन कुमार झा
           कोलकाता

सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(86)
04/05/2021 , मंगलवार

05/05/2021 , बुधवार , कविता :- 19(87)

____________________________
______________________________‌

कोलफील्ड मिरल आसनसोल
05/05/2021
साहित्य समाचार

होगा बुधवार को संगम सवेरा व रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन ।
- रोशन कुमार झा

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के संगम सवेरा पत्रिका व रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन बुधवार  5 मई 2021 को होगा । साहित्य संगम संस्थान के संगम सवेरा ई- पत्रिका का विमोचन प्रसिद्ध कवि , चित्रकार आ. शिवशंकर राजपूत लोध जी के करकमलों से भक्तिकाल में साहित्य संगम संस्थान पटल पर संपन्न होगा और रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन राजस्थान इकाई कार्यकारी अध्यक्ष आ. राम प्रकाश अवस्थी रूह जी के करकमलों से राजस्थान इकाई मंच पर होगा , इस कार्यक्रम में संगम सवेरा के संपादक आ. नवल किशोर सिंह जी , वंदना नामदेव जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी , कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव डॉ राकेश सक्सेना जी, राजस्थान इकाई अध्यक्ष आ. मनोज कुमार पुरोहित जी , पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, पश्चिम बंगाल सचिव रोशन कुमार झा , आ. सुनीता मुखर्जी , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  ,आ. अर्चना जायसवाल जी , आ. स्वाति जैसलमेरिया जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी  आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी, आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. राजेश कुमार पुरोहित जी और भी सम्मानित पदाधिकारियों व साहित्यकारों उपस्थित रहेंगे ।।

05/05/2021 , बुधवार , कविता :- 19(87)

____________________________

______________________________

कोलफील्ड मिरल आसनसोल
05/05/2021

साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई की सह पंचपर्मेश्वरी के पद पर मनोनीत हुई सीमा वर्णिका ।।

- रोशन कुमार झा

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की उत्तर प्रदेश इकाई के संचालक समिति के अंतर्गत एक और सक्रिय चेहरा आप सभी के सम्मुख जिनका नाम है आदरणीया सीमा वर्णिका जी। आपको उत्तर प्रदेश इकाई की सह पंचपर्मेश्वरी के पद पर मनोनीत करते हुए मुझे अपार खुशी की अनुभूति हो रही है। आपको इस नव पद ग्रहण हेतु हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं  देते हुए साहित्य संगम संस्थान के सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी आ. सीमा वर्णिका जी को  उत्तर प्रदेश इकाई की सह पंचपर्मेश्वरी के पद पर मनोनीत किए , राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी, कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, राजस्थान इकाई अध्यक्ष आ. मनोज कुमार पुरोहित जी, पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  , आ. सुनीता मुखर्जी ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी  आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी एवं समस्त सम्मानित सदस्यों आ. सीमा वर्णिका जी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिए ।।

05/05/2021 , बुधवार , कविता :- 19(87)

____________________________

____________________________
उत्तर प्रदेश :-
आ. सीमा वर्णिका जी
https://www.facebook.com/groups/203753100596285/permalink/429243498047243/?sfnsn=wiwspmo

कोलफील्ड मिरल आसनसोल, 05/05/2021

https://www.facebook.com/947627768756518/posts/1614495662069722/?sfnsn=wiwspmo

पृष्ठ - 8

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhfwIdPIFMNUYFrM5YghOlVcTv4z-y1m6kQ-mtMjkw_DOmmB-19uZnmGi5TRwigDzyZ53VREGbALBo8uiSZB5bsWF5w2n3aAe4rleZSHxdO91YTupxfvyGbCiX7op6tOmWNKxms3_JESl0/s2048/CFM+HINDI+05.05.2021+8.jpg

https://coalfieldmirror.blogspot.com/2021/05/05-2021-coalfieldmirrorgmailcom.html?m=1




साहित्य संगम संस्थान मुख्य मंच
https://m.facebook.com/groups/sahityasangamsansthan/permalink/1375435439494188/?sfnsn=wiwspmo
साहित्य संगम संस्थान , उत्तर प्रदेश
https://www.facebook.com/groups/203753100596285/permalink/430472584591001/?sfnsn=wiwspmo

बोली विकास मंच

https://www.facebook.com/groups/802546369935211/permalink/1569132239943283/?sfnsn=wiwspmo

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल

https://www.facebook.com/groups/1719257041584526/permalink/1910159649160930/?sfnsn=wiwspmo

राजस्थान इकाई
https://m.facebook.com/groups/2609033289420122/permalink/2950497685273679/?sfnsn=wiwspmo



संगम सवेरा

https://www.facebook.com/groups/362680897753541/permalink/774736706547956/?sfnsn=wiwspmo

____________________________


रंगीलो राजस्थान पत्रिका
https://drive.google.com/file/d/193UXwO8Ss6TwDRaGkKvFH3epNyKz2y1z/view?usp=drives

https://www.facebook.com/groups/2609033289420122/permalink/2950793218577459/?sfnsn=wiwspmo

काव्य मंच श्रेष्ठ संपादक सम्मान
https://www.facebook.com/groups/365510634417195/permalink/565803777721212/?sfnsn=wiwspmo

वीडियो
https://www.facebook.com/groups/365510634417195/permalink/565810927720497/?sfnsn=wiwspwa
साहित्य संगम संस्थान , You tube
श्रेष्ठ संपादक सम्मान , आ. . जयश्रीकांत जी ,
https://youtu.be/1ZzFcS0XvAw

उत्तर प्रदेश, आदरणीया सरिता गुलाटी सिया जी

https://www.facebook.com/groups/203753100596285/permalink/429167428054850/?sfnsn=wiwspmo

________________________________________
05/05/2021 बुधवार :-

http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/05/05052021.html

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1987.html

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/05052021.html

_______________________________________
--------------------------------------------------------------

दिनांक :- 06/05/2021 , वृहस्पतिवार,
कविता :- 19(88)

http://roshanjha9997.blogspot.com/2021/05/1988.html

06/05/2021 , वृहस्पतिवार
1. साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा श्रेष्ठ संपादक सम्मान समारोह , संगम सवेरा व रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन हुआ ।

2. साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई की सांस्कृतिक सचिव पद पर सरिता गुलाटी सिया जी मनोनीत हुई ।
http://sahityasangamwb.blogspot.com/2021/05/06052021.html

http://vishnews2.blogspot.com/2021/05/blog-post.html

--------------------------------------------------------------

______________________________
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
रोशन कुमार झा
पश्चिम बंगाल इकाई सचिव
05/05/2021 , बुधवार

06/05/2021 , वृहस्पतिवार
1. साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा श्रेष्ठ संपादक सम्मान समारोह , संगम सवेरा व रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन हुआ ।

2. साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई की सांस्कृतिक सचिव पद पर सरिता गुलाटी सिया जी मनोनीत हुई ।

_________________________

कोलफील्ड मिरल आसनसोल
06/05/2021
साहित्य समाचार
- रोशन कुमार झा

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा श्रेष्ठ संपादक सम्मान समारोह , संगम सवेरा व रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन हुआ ।

साहित्य संगम संस्थान, रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली ) बुधवार 5 मई 2021, सुबह 11 बजे काव्य मंच पर श्रेष्ठ संपादक सम्मान समारोह का आयोजन किया रहा , आ. सुनीता जौहरी जी , आ. भारती यादव जी , आ. जयश्रीकांत जी , आदरणीया संगीता मिश्रा जी , आ. छाया सक्सेना जी , आ. वंदना नामदेव जी, आ. मंजूष किंजवडेकर जी , आ. सरिता तिवारी राखी जी , आ. चंद्र मुखी मेहता सदा जी , आ. ज्योति सिन्हा जी , आ. प्रेमलता चौधरी जी और आ. प्रेमलता उपाध्याय जी को श्रेष्ठ संपादक सम्मान से सम्मानित किया गया , इसी के साथ मुख्य मंच पर साहित्य संगम संस्थान के संगम सवेरा ई- पत्रिका का विमोचन प्रसिद्ध कवि , चित्रकार आ. शिवशंकर राजपूत लोध जी के करकमलों से हुआ , और रंगीलो राजस्थान पत्रिका का विमोचन राजस्थान इकाई कार्यकारी अध्यक्ष आ. राम प्रकाश अवस्थी रूह जी के करकमलों से राजस्थान इकाई मंच पर हुआ , इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी, कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, राजस्थान इकाई अध्यक्ष आ. मनोज कुमार पुरोहित जी, पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, बंगाल इकाई सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  , आ. सुनीता मुखर्जी ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी  आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी आ. रीतु गुलाटी जी , आ. अर्चना तिवारी जी , आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. छाया सक्सेना जी, आ. अर्चना तिवारी जी, आ. गीता परिहार जी, आ. रीता झा जी , डॉ कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी जी एवं समस्त सम्मानित सदस्यों आ. सरिता गुलाटी सिया जी संगम सवेरा पत्रिका के मुख्य संपादक आ. नवल किशोर सिंह जी के साथ समस्त सम्मानित पदाधिकारियों व साहित्यकारों उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।।


06/05/2021 , वृहस्पतिवार , कविता :- 19(88)
_________________________

कोलफील्ड मिरल आसनसोल
06/05/2021
साहित्य समाचार

साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई की सांस्कृतिक सचिव पद पर सरिता गुलाटी सिया जी मनोनीत हुई ।

- रोशन कुमार झा

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की उत्तर प्रदेश इकाई के संचालक समिति के अंतर्गत एक और सुयोग्य संचालिका का मनोनयन करना मेरे लिए अपार हर्ष की अनुभूति है। उत्तर प्रदेश इकाई की नव नियुक्त सांस्कृतिक सचिव आदरणीया सरिता गुलाटी सिया जी ‌को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सह अध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी मनोनीत किए ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र जी, कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , संयोजिका आ. संगीता मिश्रा जी , महागुरुदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, राजस्थान इकाई अध्यक्ष आ. मनोज कुमार पुरोहित जी, पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्षा आ. कलावती कर्वा जी, सचिव रोशन कुमार झा , आ. स्वाति पाण्डेय 'भारती' जी  , आ. सुनीता मुखर्जी ,आ. अर्चना जायसवाल जी , अलंकरण कर्ता आ. स्वाति जैसलमेरिया जी,आ. रजनी हरीश , आ. रंजना बिनानी जी  आ. मधु भूतड़ा 'अक्षरा' जी आ. रीतु गुलाटी जी , आ. अर्चना तिवारी जी , आ. भारत भूषण पाठक जी , आ. छाया सक्सेना जी, आ. अर्चना तिवारी जी, आ. गीता परिहार जी, आ. रीता झा जी , डॉ कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी जी एवं समस्त सम्मानित सदस्यों आ. सरिता गुलाटी सिया जी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिए ।।

06/05/2021 , वृहस्पतिवार , कविता :- 19(88)

____________________________
साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के पदाधिकारियों की सूची :-

1. आ. कलावती कर्वा जी ( अध्यक्षा )
2. आ. स्वाति पाण्डेय भारती जी (पंचपरमेश्वरी )
3. आ. सुनीता मुखर्जी जी  ( उप सचिव )
4. आ.स्वाति जैसलमेरिया जी  (अलंकरण प्रमुख)
5. आ. मनोज कुमार पुरोहित जी (, उपाध्यक्ष, छंदगुरु )
6. आ. अर्चना जायसवाल सरताज़ जी
7.आ. रजनी हरीश जी ( दैनिक विषय प्रवर्तक अधिकारी )
8. आ . मधु भूतड़ा जी ( परामर्श दात्री )
9.आ. रंजना बिनानी जी
10. रोशन कुमार झा  (सचिव)
________________________________

बंगाल इकाई के पदाधिकारी

अध्यक्ष - कलावती कर्वा "षोडशकला"
उपाध्यक्ष - मनोज कुमार पुरोहित जी
सचिव - रोशन कुमार झा जी
उपसचिव - सुनीता जी मुखर्जी
दैनिक कार्यक्रम प्रभारी - रजनी हरीश जी
पंच परमेश्वरी - स्वाति पाण्डेय जी
अलंकरण प्रभारी - स्वाति जेसलमैरिया जी व अर्चना जायसवाल जी
कार्यकारी अध्यक्ष - रंजना बिनानी जी
परामर्शदात्री - मधु भूतङा जी
________________________________




Popular posts from this blog

08/05/2021- 09/05/2021 , साहित्य संगम संस्थान

कैलेंडर - 2021

वाणी का महत्व विषय की सम्मान पत्र