बंगाल इकाई की देवी , व बंगाल इकाई की संगम रत्न सम्मान


नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई
दिनांक :- 13/04/2021, मंगलवार

माँ सरस्वती, माँ दुर्गा को नमन करते हुए आप सभी सम्मानित साहित्य प्रेमियों को सादर प्रणाम 🙏

चैत्र नवरात्र व 'हिन्दू नववर्ष ' नव संवत्सर विक्रम संवत् 2078 की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏💐

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

प्रथम दिन शैलीपुत्री के शुभागमन के शुभ अवसर पर
आ. कलावती कर्वा जी  को
  बंगाल इकाई की देवी के रूप में प्रतिष्ठित किया जाता है।

एवं

प्रथम दिन शैली पुत्री के आगमन शुभ अवसर पर आ. एम.एस . अंसारी 'शिक्षक'  महोदय जी को
  बंगाल इकाई के संगमरत्न सम्मान से सम्मानित किया जाता है।

है आज हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रा ,
आ. कलावती कर्वा दीदी जी एवं
आ. एम.एस . अंसारी 'शिक्षक'  जी
को सम्मानित करके साहित्य संगम संस्थान,
बंगाल इकाई प्रारंभ किए यात्रा ।।

धन्यवाद 🙏

आपका अपना

रोशन कुमार झा
साहित्य संगम संस्थान
रा. पंजी . संख्या एस 1801/2017 ( नई दिल्ली )


Popular posts from this blog

कैलेंडर - 2021

स्वैच्छिक विषय की सम्मान पत्र

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल - विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम