साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई उद्घाटन समारोह की कार्यक्रम

साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई 
उद्घाटन समारोह की कार्यक्रम
रोशन कुमार झा 
दिनांक :- 25/10/2020
दिवस :- रविवार
साहित्य समाचार

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा आज साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई का उद्धाटन समारोह किया गया , इस कार्यक्रम में वंदना- ११:०० बजे सुबह आ.स्वाति जैसलमेरिया जी के द्वारा की गई ,आ०अर्चना पाण्डेय अर्चना की रचना द्वारा ११:०५ बजे कृष्ण भक्ति भजन की गई , स्वागत गीत- ११:१० बजे आ०ममता पुरकायस्थ जी के द्वारा , व  समूह गान - ११:१५ बजे नई सोच समिति के बाद बंगाल इकाई की अध्यक्षा कलावती कर्वा दीदी जी अपनी बात- ११-२० बजे रखीं , ११:२५ बजे मुख्य अतिथि आ. घनश्याम सहाय जी द्वारा उद्बोधन किए गए , उसके पश्चात विशिष्ट अतिथि का उद्बोधन- ११:३५ बजे आ. प्रो. सी. बी. श्रीवास्तव 'विदग्ध' जी द्वारा, फिर बांग्ला साहित्यकार आ. डॉ. सुवेंदु बक्शी जी द्वारा कार्यक्रम अध्यक्ष का उद्बोधन- ११:४५ बजे हुई , प्रो०सी०बी० श्रीवास्तव विदग्ध जी द्वारा आहुति पुस्तक माला विमोचन  ११:५५ बजे की गई , आ.कुमार रोहित रोज़ जी, सह अध्यक्ष का संबोधन- १२:०५ बजे हुई, उसके बाद , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी , उत्तर प्रदेश इकाई सचिव आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी उद्बोधन- १२:१५ बजे हुई समाचार संगम मासिक ई पत्रिका का प्रसारण/विमोचन १२:२५बजे आ० प्रमोद चौहान साहब जी के द्वारा की गई ,अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी द्वारा अध्यक्षीय संभाषण- १२: ३०बजे हुए, आ. डॉ राकेश सक्सेना जी महागुरुदेव जी के आशीर्वचन- १२: ४० बजे किये ,
काव्यपाठ - १:०० बजे से शाम सात बजे तक रखा गया , जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग सौ साहित्यकारों ने काव्य पाठ किये , उन सभी साहित्यकारों को बंगाल विभूति सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया , साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के आ. कलावती कर्वा दीदी जी को अध्यक्षा बनायी गई , रोशन कुमार झा को सचिव, आ. स्वाति पाण्डेय जी को पंचपरमेश्वरी , अलंकरण प्रमुख आ .स्वाति जैसलमेरिया जी बनी ।


Popular posts from this blog

08/05/2021- 09/05/2021 , साहित्य संगम संस्थान

कैलेंडर - 2021

वाणी का महत्व विषय की सम्मान पत्र